दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी चालू है. लेकिन इस साल बारिश के कारण धान की रिकॉर्ड खरीदी (Target to purchase metric ton paddy) को लेकर संशय है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में पिछले साल के मुकाबले इस साल धान खरीदी पीछे नजर आ रही है. जिसके लिए दंतेवाड़ा में 12 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदी की जा सके. वहीं जिला प्रशासन की ओर से खरीदी केंद्रों में किसान के लिए उचित व्यवस्था की गई. दंतेवाड़ा में पंजीकृत किसानों की संख्या 11,157 है. पिछले साल दंतेवाड़ा में 16,300 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इस साल दंतेवाड़ा जिले में यह लक्ष्य 18,606 मीट्रिक टन रखा गया है.
Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा
खाने के लिए पंडाल की व्यवस्था
ईटीवी भारत (ETV BHARAT) की टीम ने कुछ धान केंद्रों का मुआयना किया. किसान भाइयों से धान केंद्रों में उनके लिए जो व्यवस्था की गई उसके बारे में चर्चा की. किसानों ने बताया कि सभी धान केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से खाने-पीने और धान तोलने के लिए दोनों कांटों की व्यवस्था की गई है. खाने के लिए पंडाल बनाए गए हैं.