दंतेवाड़ा:कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने और लॉकडाउन नियम तोड़ने पर तीन दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों दुकानदारों से 9 हजार रुपए का चालान वसूला है. तीनों दुकानों पर 3000-3000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं कुछ को हिदायत दी गई कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
नगरपालिका सीएमओ लाल सिंह मरकाम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बस स्टैण्ड के दुकानें खुली हुई मिली. जिस पर दुकानों से सामान जब्त कर सभी पर 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार यशोदा केतारप, एसआई नरेश सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद थे.
दुर्ग में लॉकडाउन में शटर गिराकर बेच रहे थे सामान, सील हुई दुकान
प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे थे दुकानदार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में कड़ाई से लॉकडाउन लगाया है. साथ ही अति आवश्यक सेवाओं को कुछ छूट भी दी है. जिसमें किराना दुकानदार जरूरतमंद लोगों को फोन कर अपनी जरूरत की चीजें घर पहुंच सेवा के तहत मंगवा सकते हैं. जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं को दुकानों को ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए दुकान खोलने की अनुमति दी है. इसके बाद भी कुछ ऐसे दुकान संचालक हैं, जिन्हें अनुमति न मिलने के बाद भी उनके द्वारा दुकान में अन्य सामान बेच रहे हैं. ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन, नगरपालिका और पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.