छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नाले की तेज बहाव में बहे बाइक सवार तीन युवक

तीन बाइक सवार युवक नाले के तेज बहाव के कारण बह गए, जिनको गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है.

नाले के तेज बहाव में बहे युवक

By

Published : Aug 3, 2019, 4:57 PM IST

दंतेवाड़ा: पालनार बाजार से लौट रहे तीन बाइक सवार युवक तेज बहाव के कारण नाले में बह गए, इसमें से एक युवक ने पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचा ली जबकि दो अब भी लापता हैं.

नाले के तेज बहाव में बहे युवक

घटना उस समय की जब मोलसनार निवासी रमेश, भीमा और बुधराम सगुक्रवार पालनार बाजार से वापस लौट रहे थे. इस दौरान गंजेनार रपटा के ऊपर से वे बाइक से पार हो रहे थे तभी नाले में तेज बहाव होने के कारण तीनों बाइक सवार बाइक समेत नाले में बह गए. इसमें बुधराम एक पेड़ की डाल पकड़ कर रातभर वहीं लटका रहा. वहीं रमेश और भीमा अभी भी लापता हैं.

गोताखोर लगातार ढूंढ रहे
बता दें कि गांववालों के साथ-साथ गोताखोर लगातार दोनों युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details