छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे भक्तों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर - आयुष विभाग ने पिलाया काढ़ा

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा सतर्क है. विभाग ने मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है. डॉक्टरों की मेडिकल टीम और आयुष विभाग को भी मंदिर में तैनात किया गया. भक्तों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने काढ़ा भी पिलाया.

Thousands of devotees arrived to visit Maa Danteshwari temple
आयुष विभाग ने पिलाया काढ़ा

By

Published : Jan 1, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:07 PM IST

दंतेवाड़ा:नए साल के मौके पर सुबह से लोग भारी संख्या में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच रहे थे. शाम तक लोग मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे. मां दंतेश्वरी की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लग गया था. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में प्रशासन ने व्यवस्था बनाई थी. प्रशासन के साथ ही टेंपल कमिटी ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे. मंदिर में भीड़ को देखते हुए कतार में भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था.

भक्तों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर

आयुष विभाग ने पिलाया काढ़ा

प्रशासन की ओर से डॉक्टरों की मेडिकल टीम और आयुष विभाग को भी मंदिर में तैनात किया गया था. इस दौरान भक्तों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने काढ़ा पिलाया. विभाग का मानना है कि इससे भक्त स्वस्थ रहेंगे. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक होंगे. काढ़ा से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. विभाग ने दिन में 12 बजे तक करीब 5 हजार भक्तों को काढ़ा पिलाया था.

पढ़ें:मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच रहे सैलानियों को ठहरने तक की व्यवस्था नहीं

भक्तों के लिए जांच शिविर

कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा सतर्क है. विभाग ने मंदिर परिसर में जांच शिविर भी लगाया था. मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे रहे भक्तों के बीपी और शुगर जांच भी किए गए. साथ ही लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराए गए.

पढ़ें:नए साल पर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु

दंतेश्वरी मां की ख्याती देश-विदेश में

मां दंतेश्वरी मंदिर 52 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि देवी सती का दांत यहां गिरा था. देश विदेश से पर्यटक यहां माता के दर्शन के लिए आते हैं. हर साल की तरह दिसंबर में यहां दर्शनार्थी बड़ी संख्‍या में पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details