दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हुआ है. लेकिन कई जिलों में वैक्सीनेशन की शुरुआत आज हुई है. दंतेवाड़ा में 2 मई से कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के तहत 18 से 45 उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया गया है. अंत्योदय कार्ड धारियों को सर्वप्रथम टीका लगाया गया है. इसके लिए शासन-प्रशासन ने अलग से 4 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए हैं.
सेल्फी जोन और बस की व्यवस्था
युवा वर्ग को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन ने सेल्फी जोन बनाया है. वैक्सीनेशन के बाद लोग यहां सेल्फी ले सकेंगे. बता दें इन केंद्रों में प्रशासन ने बसों की व्यवस्था भी की है. ताकि दूरस्थ इलाकों से आने वाले ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया जा सके. साथ ही वैक्सीनेशन के बाद उन्हें दोबारा उनके गांव तक भेजा जा सके.
छत्तीसगढ़ में 370 शिक्षकों की कोरोना से मौत, अधिकांश की लगाई गई थी कोविड ड्यूटी
प्रशासन ने की तैयारी
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मंडल को नियुक्त किया गया है. टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण दिया गया है. जिले में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण केंद्रों की देख-रेख के लिए अन्य चार अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.