दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ता के एक अस्थायी फड़ और तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लग गई है. इस आग से ट्रक में लोड करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया. फड़ में रखे कितने बोरे जले हैं? ये अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई गई है.
Fire in Dantewada: दंतेवाड़ा में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग
दंतेवाड़ा में शनिवार देर रात तेंदूपत्ता से भरे ट्रक और तेंदूपत्ता फड़ में आग लग गई. ये आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. आगजनी में नष्ट हुआ तेंदूपत्ता तुमनार समिति का तेंदूपत्ता है. इस आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
ऐसे लगी आग:मामला गीदम थाना क्षेत्र का है. गीदम थाना प्रभारी सलीम ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे जब ड्राइवर कंडक्टर ट्रक के पास ही स्थिति दूसरी गाड़ी में सो रहे थे. तभी अचानक तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग लग गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना ड्राइवर और कंडक्टर को दी, जिसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझ नहीं पाई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने से पहले ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से गाड़ी को गड्ढे में ले जाकर गिरा दिया, ताकि तेंदूपत्ता ट्रक से खाली हो जाए. ऐसा करने से ट्रक को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा.
- Durg News: यात्री बस में गांजे के पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
- प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
- Mothers Day: इस मदर्स डे आप अपनी मां को क्या गिफ्ट करें, जानिए
शार्ट सर्किट से लगी आग: बताया जा रहा है कि ये तेंदूपत्ता जिले के बड़े तुमनार समिति का तेंदूपत्ता है. इसे रोजे गांव में अस्थाई फड़ बनाकर रखा गया था. यहां तेंदूपत्ता से भरे सैकड़ों बोरे अलग-अलग लॉट में रखे हुए हैं. ट्रक के ऊपर से 11000 केवी का तार गया हुआ है. इस वजह से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.