छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में PWD ने बेरोजगार इंजीनियरों के लिए निकाला टेंडर

दंतेवाड़ा में लोक निमार्ण विभाग(Public Works Department) ने बेरोजगार युवा इंजीनियरों के लिए स्थानीय स्तर पर टेंडर निकाला है. जिसमें पुल-पुलिया, स्कूल निर्माण, सड़क निर्माण, हाट बाजार में शेड समेत कई कार्य शामिल हैं.

Collector Deepak Soni
कलेक्टर दीपक सोनी

By

Published : Jun 10, 2021, 3:38 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार इंजीनियर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम कर रही है. दंतेवाड़ा में लोक निमार्ण विभाग (Public Works Department) ने बेरोजगार इंजीनियरों (unemployed engineers) के लिए टेंडर निकाला है. 'ई’ श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदारों से ब्लॉक स्तर पर टेंडर बुलाए गए हैं.

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए बुलाए गए टेंडर

जिला प्रशासन ने जिले के सभी चार विकासखंडों में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर टेंडर निकाला है. जिसमें पुल-पुलिया, स्कूल निर्माण, सड़क निर्माण, हाट बाजार में शेड निर्माण समेत कई कार्यों के लिए टेंडर बुलाए गए हैं. प्रशासन नेनिर्माण कार्यों के टेंडर के लिए सामान्य शर्तें, धरोहर राशि, दस्तावेज आदि की जानकारी PWD विभाग सी ला जा सकती है.

सफाई कर्मचारी को बेरोजगार होने के लिए नहीं छोड़ सकते: हाईकोर्ट

छोटे-छोटे कार्यों के लिए टेंडर जारी

दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि स्थानीय बेरोजगार इंजीनियरों को को रोजगार देने के लिए टेंडर निकाले गए हैं. जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा. लोगों को अपने ही जिले में रोजगार मिलेगा. जिसे वे काम की तलाश में दूसरे शहरों और राज्यों का पलायन नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details