छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनावः कांग्रेस पर वोटरों को लुभाने साड़ी बांटने का आरोप, की जा रही जांच - कांग्रेस ने बांटी साड़ी

CPI के प्रत्याशी भीमसेन मंडावी ने महिला कांग्रेस पर मतदाताओं को साड़ियां बांटने का आरोप लगाया है. मामले में तहसीलदार ने जांच के दौैरान वार्ड क्रमांक 6 और 7 से कुछ साड़ियां भी जब्त की हैं.

जांच के दौरान तहसीलदार

By

Published : Sep 8, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Sep 8, 2019, 10:36 AM IST

दंतेवाडा: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के साथ ही महिला मतदाताओं को साड़ियां बांटने का आरोप लगाया था. भाजपा की ओर से लागाए गए आरोपों को बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है. तहसीलदार ने वार्ड क्रमांक 6 और 7 की महिलाओं के बयान लिया है. इस दौरान उन्होंने दोनों वार्डों से कुछ साड़ियां भी जब्त की है.

CPI के प्रत्याशी भीमसेन मंडावी ने भी मामले की शिकायत करते हुए कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने का काम कर रही है. वोटरों को प्रलोभन देने किरंदुल में साड़ी और बर्तन बांटे गए हैं.

कांग्रेस पर साड़ियां बाटने का आरोप
जांच दल ने कुछ साड़ियां बरामद की हैं. हालांकि जांच दल ने अभी यह साफ नहीं कर रहा है कि, ये साड़ियां कांग्रेस ने ही बांटी हैं. इस मामले में किरंदुल की एल्डरमेन शमशाद बेगम और कांग्रेस की महिला पदाधिकारी महिलाओं का नाम CPI की नगर पालिका अध्यक्ष ने साफतौर पर लिया है.

भाजपा ने की कार्रवाई करने की मांग
इस मामले में बीजेपी का आरोप है कि दंतेवाड़ा के किरंदुल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को साड़ियां बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. भाजपा ने चुनाव आयुक्त से इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Sep 8, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details