छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में संक्रमण की चेन को तोड़ने में जुटी एक्टिव सर्विलांस टीम

दंतेवाड़ा जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने में जुटी हुई है. प्रशासन एक्टिव सर्विलांस टीम (Team of active surveillance) बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है. सर्विलांस टीम नगरवासियों की मुनादी कर लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी जमा कर रही है.

संक्रमण , infection
संक्रमण की चेन को तोड़ने में जुटी एक्टिव सर्विलेंस की टीम

By

Published : May 11, 2021, 9:45 PM IST

दंतेवाड़ाःकोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ने (break the chain of infection) के लिए जिला प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है. इसी के तहत एक एक्टिव सर्विलांस टीम (Team of active surveillance) बनाई गई है, जो लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चला रही है. जिलेभर के नगर पालिका और नगर पंचायतों में सर्विलांस टीम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रही है. एक्टिव सर्विलांस टीम नगरवासियों की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ले रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलेवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे मुनादी

शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन समूह की महिलाएं घर-घर जाकर नगरवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ग्रामीणों को प्रोफिलैक्टिक किट दी जा रही है. किरन्दुल और बचेली में शत प्रतिशत घरों में प्रोफिलैक्टिक किट बांटा जा चुका है. दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर में प्रोफिलैक्टिक किट का वितरण अभी जारी है. 5 मई से 11 मई तक एक्टिव सर्विलांस टीम ने 6 हजार 7 सौ 60 घरों में सभी घरों का सर्वे कर लिया है. इन घरों में 27 हजार 5070 लोगों का सर्वे किया गया है.

जशपुर में 18+ लोगों के वैक्सीनेशन ने पकड़ी तेजी, करीब 4 हजार लोगों को लगा टीका

एक्टिव सर्विलांस टीम लोगों को कर रही जागरूक

एक्टिव सर्विलांस टीम के कर्मचारी अभियान के तहत कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के आस पास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है. कोरोना संबंधित लक्षण महसूस होने पर लोगों को कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रोफिलैक्टिक किट देकर उसके उपयोग की जानकारी दे रहे हैं. एक्टिव सर्विलांस टीम ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, हाथों को समय-समय पर साबुन और सैनिटाइजर से साफ करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details