दंतेवाड़ाःकोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ने (break the chain of infection) के लिए जिला प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है. इसी के तहत एक एक्टिव सर्विलांस टीम (Team of active surveillance) बनाई गई है, जो लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चला रही है. जिलेभर के नगर पालिका और नगर पंचायतों में सर्विलांस टीम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रही है. एक्टिव सर्विलांस टीम नगरवासियों की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ले रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलेवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे मुनादी
शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन समूह की महिलाएं घर-घर जाकर नगरवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ग्रामीणों को प्रोफिलैक्टिक किट दी जा रही है. किरन्दुल और बचेली में शत प्रतिशत घरों में प्रोफिलैक्टिक किट बांटा जा चुका है. दंतेवाड़ा, गीदम, बारसूर में प्रोफिलैक्टिक किट का वितरण अभी जारी है. 5 मई से 11 मई तक एक्टिव सर्विलांस टीम ने 6 हजार 7 सौ 60 घरों में सभी घरों का सर्वे कर लिया है. इन घरों में 27 हजार 5070 लोगों का सर्वे किया गया है.