दंतेवाड़ा:वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा है. बचेली वन विभाग ने कार्रवाई की है. इस दैरान करीब 1 लाख की इमारती सागौन लकड़ी जब्त किया गया है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे नकुलनार से बड़े हड़मामुंडा मार्ग में पटेल पारा के पास एक ट्रैक्टर में सागौन इमारती लकड़ी और चिरान का परिवहन किया जा रहा था. नकुलनार उप परिक्षेत्र में फारेस्ट रेंजर अशोक कुमार सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने जांच किया.
ट्रैक्टर ड्राइवर कोई भी जरूरी और वैधानिक दस्तावेज मौके पर पेश नहीं कर सका. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है.ट्रैक्टर से सागौन इमारती के साथ 36 नग चिरान का परिवहन करते पाया गया. वाहन चालक रोशन मंडावी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है.