छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: बचेली वन विभाग की कार्रवाई में 1 लाख की सागौन लकड़ी जब्त, विफल हुई तस्करी की कोशिश - action of Bacheli forest department

दंतेवाड़ा में लकड़ी की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ट्रैक्टर के साथ 1 लाख की सागौन लकड़ी जब्त की गई है. बचेली वन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है.

file
फाइल

By

Published : Nov 21, 2020, 4:50 AM IST

दंतेवाड़ा:वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा है. बचेली वन विभाग ने कार्रवाई की है. इस दैरान करीब 1 लाख की इमारती सागौन लकड़ी जब्त किया गया है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे नकुलनार से बड़े हड़मामुंडा मार्ग में पटेल पारा के पास एक ट्रैक्टर में सागौन इमारती लकड़ी और चिरान का परिवहन किया जा रहा था. नकुलनार उप परिक्षेत्र में फारेस्ट रेंजर अशोक कुमार सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने जांच किया.

ट्रैक्टर ड्राइवर कोई भी जरूरी और वैधानिक दस्तावेज मौके पर पेश नहीं कर सका. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है.ट्रैक्टर से सागौन इमारती के साथ 36 नग चिरान का परिवहन करते पाया गया. वाहन चालक रोशन मंडावी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:गोधन न्याय योजना: 51,286 गोबर विक्रेताओं को 6.18 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान, सीएम ने कृषकों से की पैरादान करने की अपील

ETV भारत ने दिखाई थी खबर

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में प्रचुर मात्रा में वन उपलब्ध हैं. बस्तर के कई इलाके अपने घने जंगलों के लिए ही जाने जाते हैं. लेकिन लकड़ी तस्करों की भी इन वनों पर नजर है. वन विभाग संभाग में काफी सक्रीय है. लगभग हर महीने तस्करों पर कार्रवाई होती है. बता दें बीजापुर जिले के सगौन जंगलों में जब तस्करी के मामले बढ़े थे. तो ETV भारत ने खबर प्रमुखता से दिखाई थी. उस दौरान अन्तर्राज्यीय लकड़ी तस्करी गिरोह की ओर से इन्द्रावती और गोदावरी नदी के माध्यम से बहुमूल्य सागौन की तस्करी को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details