छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपेगा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन - दंतेवाड़ा न्यूज

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर बैठक ली. इसमें फैसला लिया गया है कि सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे

Teachers Association chhattisgarh
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन

By

Published : Feb 3, 2021, 7:04 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार तक आवाज पहुंचाएंगे. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला और जिला सचिव नोहर सिंह साहू ने कहा कि वे शिक्षकों की मांगों को बजट सत्र में उठाने की मांग करेंगे. जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति और पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार ने अब तक पूरी नहीं की है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा को ज्ञापन सौंपेगा. वहीं प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्ञापन सौपेंगे.

एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सह सचिव सूर्यकांत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक और संकुल पदाधिकारियों के साथ शिक्षक समूह अपने क्षेत्रीय विधायक को जनघोषणा पत्र की प्रति के साथ मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे.

पढ़ें-नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए महेंद्र कर्मा के नाम पर बनेगी आवासीय कॉलोनी

एलबी संवर्ग के शिक्षकों को 23 साल की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नहीं दी गई है. कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने की बात कही थी. लगातार मांग के बाद भी शासन-प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसी तरह सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं की. इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता की मांग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details