दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सरकार तक आवाज पहुंचाएंगे. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला और जिला सचिव नोहर सिंह साहू ने कहा कि वे शिक्षकों की मांगों को बजट सत्र में उठाने की मांग करेंगे. जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति और पुरानी पेंशन बहाली की मांग सरकार ने अब तक पूरी नहीं की है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा को ज्ञापन सौंपेगा. वहीं प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्ञापन सौपेंगे.
एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सह सचिव सूर्यकांत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक और संकुल पदाधिकारियों के साथ शिक्षक समूह अपने क्षेत्रीय विधायक को जनघोषणा पत्र की प्रति के साथ मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे.