दंतेवाड़ा:शहर के पुराने सर्किट हाउस के पीछे सरकारी स्विमिंग पुल बना है. जहां हर रोज सरकारी अधिकारियों को रुकने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को एक निजी बाइक एजेंसी के मालिक ने प्राइवेट गोडाउन बना दिया है. जहां डीलर ने अपनी दर्जनों से ज्यादा बाइक्स रखीं हैं.
विश्राम गृह को शिक्षक ने बनाया बाइक गोडाउन पढ़ें : दंतेवाड़ा का 'मांझी', जिसने वेस्ट वाटर से तैयार कर दिया तीन एकड़ का तालाब
मामले की खबर जब ETV भारत को लगी, तो हमारी टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की. इस दौरान SDM लिंगराज सिदार का कहना है कि 'उन्हें जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है तो नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा. साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी'.
पढ़ें: बटेर पालन ने बढ़ाई आय, आदर्श ग्रामों में भी पहुंचेगी यह योजना
शिक्षक है बाइक कंपनी का डीलर
बताया जा रहा है कि एक शिक्षक के बाइक शो रूम की ये सभी गाडियां हैं. वहीं हैरत की तो ये है कि जो शिक्षक विश्रामगृह का इंचार्ज है, वही शोरूम मालिक भी है, जो अपने फायदे के लिए सरकारी भवन को गोडाउन बना रखा है. वहीं लोगों का कहना है कि 'अधिकारियों को इस बात की जानकारी है, इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हो रही है'.