दंतेवाड़ा: जिले में 'पूर्णा माड़ा काल दंतेवाड़ा' के तहत जिले में 25 हजार 835 किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जैविक बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. किसानों के लिए जिले के लैम्पस सोसायटी में पर्याप्त बीज विभाग ने उपलब्ध करा दिए हैं. विभाग जिले के किसानों से बारिश शुरू होने से पहले बीज खरीदने की अपील कर रहा है. जिससे बारिश शुरू होने के साथ खेती शुरू कर सके. दंतेवाड़ा कृषि विभाग (Dantewada Agriculture Department) और सहकारिता विभाग (cooperative Department) के इस योजना से 25835 पंजीकृत किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सीधा फायदा मिलेगा.
पूर्णा माड़ा काल दंतेवाड़ा अभियान: दंतेवाड़ा के 25 हजार 835 किसानों को धान के जैविक बीज बेचने का लक्ष्य - कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम
पूर्णा माड़ा काल दंतेवाड़ा अभियान के तहत दंतेवाड़ा के 25 हजार 835 किसानों को जैविक बीज बेचने का लक्ष्य कृषि विभाग ने रखा है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) के माध्यम से किसान लैंपस में जाकर बीज ले सकते हैं. धान की पैदावार अच्छी होने के कारण इस बार कृषि विभाग किसानों को कई नई किस्मों के धान बीज उपलब्ध कराई है.
दंतेवाड़ा में 10 हजार किसान करते हैं जैविक खेती
दंतेवाड़ा जिले में लगभग 10 हजार किसान जैविक खेती करते हैं. किसानों को बीज खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड नकद खरीदी के लिए जिले के सभी लैम्पस में उचित मात्रा में धान बीज का भंडारण किया है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जो इंद्रावती नदी के उसपार गांव के किसानों के लिए बारसूर और छिंदनार लैम्पस में पर्याप्त मात्रा में धान बीज उपलब्ध कराए गए हैं. जिससे किसान भाई समय पर धान बीज खरीद सकें. क्योंकि बरसात के दिनों में इंद्रावती नदी के उस पार के गांव मुख्यालय से कट जाते हैं और गांव संपर्क मुख्यालय से कट जाता है.
बंजर जमीन में पहले लगाए आम के पौधे, अब मूंगफली की दोहरी फसल से किसानों की बदली तकदीर
शासन ने धान की कीमत निर्धारित की
कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस साल शासन ने मोटा धान की कीमत 2400 रुपए क्विंटल, पतला धान का बीज 2700 क्विंटल और सुगंधित धान की बीज 3000 रुपए निर्धारित की है. लक्ष्य में 1715 क्विंटल यानी 73% धान बीज की सभी लैम्पसो में व्यवस्था की जा चुकी है. धान की पैदावार अच्छी होने के कारण इस बार कृषि विभाग किसानों को कई नई किस्मों के धान बीज उपलब्ध कराई है. इंद्रावती नदी के उसपार गांव के किसानों के लिए बारसूर और छिंदनार लैम्पस में पर्याप्त मात्रा में धान बीज उपलब्ध कराए गए हैं.