दंतेवाड़ा: जिले में मानसून आने के पहले कृषि विभाग व लेंसों के माध्यम से 25835 किसानों को बीजों के आवंटन का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग ने सभी खाद-दवा वितरण केंद्रों या लैंसों में पर्याप्त मात्रा में बीज आवंटन किए जा चुके हैं.
किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध
जिले में चारों ब्लॉक मिलाकर 25835 किसान खेती करते हैं. जिसमें से 10,000 किसान जैविक खेती करते हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है. जैविक बाजार में इसका मूल्य मार्केट मूल्य से अधिक होता है. ज्यादा आमदनी के कारण जिले के किसान भी बढ़-चढ़कर बीज का उठाव कर रहे हैं.अंदरूनी क्षेत्र व इंद्रावती नदी के उस पार के गांवों के किसानों के लिए भी कृषि विभाग की तरफ से पर्याप्त मात्रा में बीजों का भंडारण किया जा चुका है. जिससे वहां रहने वाले किसान लैंप्स तक जाकर बीजों का उठाव कर सकेंगे. यहां के किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.