छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बनाई 10 किलोमीटर सड़क - दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव

दंतेवाड़ा में हो रहे विकास में अब सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने हाथ बंटाना शुरू कर दिया है. यहां के जियाकोडता में 10 किलोमीटर की सड़क बनाई गई है.

surrendered Naxalites built ten kilometer road in Jiyakodata of Dantewada
सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने बनाई सड़क

By

Published : May 24, 2021, 9:48 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:51 PM IST

दंतेवाड़ा: देश-दुनिया में नक्सलवाद के लिए चर्चित रहे दंतेवाड़ा जिले की पहचान अब बदल रही है. यहां अब विकास की बयार बहने लगी है. विकास के साक्षी यहां के जनता ही नहीं बल्कि सरेंडर कर चुके नक्सली भी बन रहे हैं. जिन हाथों में कभी हथियार लहराते थे. वे हाथ अब दंतेवाड़ा के विकास की गाथा लिख रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्म समर्पित करने वाले नक्सलियों ने जियाकोडता-ऐटेपाल तक 10 किमी सड़क बनाई है. इससे ग्रामीण काफी खुश हैं.

सरेंडर कर चुके नक्सलियों ने बनाई सड़क
कलेक्टर का दावा: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है बस्तर

लोन वर्राटू अभियान के तहत किया था सरेंडर

नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu Abhiyan) से प्रभावित होकर मुख्यधारा में जुड़ कर अच्छा जीवन व्यतीत करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण कराया था. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के टेटम में कैंप खुलने के बाद से अति संवेदनशील इलाका जियाकोडता ऐटेपाल के ग्रामीणों ने गांव में सड़क बनाने की मांग की थी. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा सड़क बनाने का अप्रूवल कराया था. जिसके बाद अब यह सड़क बनकर तैयार है.

कोविड केयर सेंटर खुलने से पहले डरे ग्रामीण, जमकर कर रहे विरोध


दंतेवाड़ा में एक साल में 350 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवड़ा में बेहतर जिंदगी की चाह में यहां बीते एक साल में 350 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxali eradication campaign) के तहत दंतेवाड़ा जिले में साल भर में 70 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 10 को मुठभेड़ में मार गिराया गया है.

Last Updated : May 24, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details