छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आत्मसमर्पित नक्सली जोगी कवासी ने जताई पुलिस विभाग में सेवा देने की इच्छा

आत्मसमर्पित नक्सली जोगी कावासी ने पुलिस में रहकर काम करने की इच्छा जताई. सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि एसपी कार्यालय में उससे मुलाकात की है.

Surrendered Naxalite Jogi Kavasi
आत्मसमर्पित नक्सली जोगी कवासी

By

Published : Feb 25, 2021, 3:08 AM IST

दंतेवाड़ा: सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि एसपी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व नक्सली जोगी कावासी से मुलाकात की है. जोगी कावासी ने पुलिस में रहकर काम करने की इच्छा जताई है. संगठन की मांग के बाद पुलिस अधीक्षक एसपी अभिषेक पल्लव ने सबके समक्ष आत्मसमर्पित नक्सली जोगी कवासी को उपस्थित किया था. सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के सामने वापस अपने घर जाने को लेकर उसकी राय भी ली गई.

आत्मसमर्पित नक्सली जोगी कावासी ने सबके समक्ष पुलिस में रहकर काम करने की इच्छा जताई. इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी प्रकाश ठाकुर, तिमोथी लकड़ा, धीरज राणा ,गंगा नाग, संतू कश्यप, विमला शोरी, हेमलता कवासी, कुमारी श्यामा मरकाम उपस्थित थे.

सरेंडर महिला नक्सली के आत्महत्या को लेकर उठे सवाल

आत्महत्या के बाद से नाराज आदिवासी समाज

लोन वर्राटू अभियान में सरेंडर करने वाली एक महिला नक्सली ने पुलिस लाइन ट्रांजिट बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 19 फरवरी को महिला नक्सली पांडे कवासी ने पांच अन्य साथियों के साथ सरेंडर किया था. आत्मसमर्पण करने के बाद से पांडे कवासी डीआरजी कार्यालय के महिला विश्राम कक्ष में अन्य महिला नक्सली जोगी कवासी के साथ रह रही थी. इस दौरान दो महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात थीं. सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस से शव लेने से इनकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details