दंतेवाड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 'घर वापस आइये' अभियान के तहत एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने समर्पण किया है. दोनों नक्सलियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया. जानकारी के मुताबिक नक्सली लखेन्द्र कुंजाम और भीमा मरकाम, जनमिलिशिया कमांडर गैंग के सदस्य थे. दोनों नक्सलियों के ऊपर रोड खोदने, IED लगाने, बैनर- पोस्टर लगाने जैसे अन्य वारदातों में शामिल पर मामले दर्ज थे. इस अभियान के तहत 104 इनामी नक्सली सहित 400 माओवादियों ने किया समर्पण.
लगातार केंद्र और राज्य सरकार आपसी समन्वय बैठाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नये पुलिस कैंप खोलने का काम कर रही है. जिससे ग्रामीणों में भी नक्सलियों का दहशत कम हुआ है. यही वजह है कि ग्रामीण अब नक्सलियों का साथ नहीं दे रहे हैं और पुलिस को नक्सलियों के बंद के दौरान सफलता भी हाथ लग रही है.