छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

70 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण - killing of 70 soldiers December 2021

दंतेवाड़ा में 70 जवानों की हत्या में शामिल नक्सली दम्पति ने समर्पण कर (Surrender of Naxalite Couple 2021) सब को चौंका दिया है. उन्होंने एसपी के सामने आपने आप को सरेंडर किया.

नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण

By

Published : Dec 2, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 6:44 PM IST

दंतेवाड़ा: शासन प्रशासन के नक्सली उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत गांव गांव लोन- वर्राटू (घर वापसी) अभियान रंग ला रहा है. इस अभियान से प्रभावित पामेड़ एरिया कमेटी (Palmed Area Committee) के सदस्य पज्जो उर्फ संजू माड़वी और लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी ने दंतेवाड़ा पुलिस ने समपर्ण कर दिया है.

नक्सली दम्पति का आत्मसमर्पण

जानिए क्या है लोन वर्राटू अभियान, जिसके तहत 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली दम्पति पर 70 जवानों की हत्या में शामिल (Surrender of Naxalite couple involved in killing 70 soldiers) होने का आरोप है. 2021 में तर्रेम मुठभेड़ समेत दक्षिण बस्तर की 12 बड़ी घटनाओं में दोनों नक्सलियों पर शामिल होने का आरोप रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों नक्सली के ऊपर 5-5 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था.

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान

पामेड़ एरिया कमेटी (Palmed Area Committee) की प्लाटून नम्बर 9 का कमांडर पोज्जा उर्फ संजू मांडवी एवं लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी डीव्हीसी सुरक्षा दलम कमांडर ने crpf DIG विनय कुमार सिंह एवं एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है. उन्होंने लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण किया है. इस अभियान के तहत 119 इनामी सहित 459 माओवादियों ने भी आत्सममर्पण किया है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details