दंतेवाड़ा :जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गांववालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई शुरुआत हुई है. स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए सुगम स्वास्थ्य योजना शुरू की है. इसके तहत गाड़ियों को एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल कर मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने में मदद की जाती है और वाहन मालिकों को भुगतान किया जाता है.
गांववालों ने बताया कि पहले अस्तपाल तक पहुंचने में मरीजों को खासी दिक्कतें होती थी. खाट पर लादकर या कंधे पर उठाकर मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाना मजबूरी होती थी. लेकिन इस योजना की शुरुआत से उन्हें सहूलियत हो रही है. मरीज के परिजन ने बताया कि अस्पताल में फोन करने से घर तक उनके एंबुलेंस को भेजा जाता है. इससे न सिर्फ मरीज वक्त पर अस्पताल पहुंच पाता है बल्कि इलाज भी जल्दी मिलता है.
पढ़ें: SPECIAL: अंबिकापुर में दिल्ली जैसा 'मोहल्ला क्लीनिक', आसान होगा इलाज