दंतेवाड़ा: जब देश में कोरोना महामारी का संकट विकराल रूप धारण किए हुए है. दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वारियर्स Frontline Corona fighters के रूप में 5 महीने की गर्भवती स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सोनवानी अपना कर्तव्य निभा रही हैं.
स्वास्थ्यकर्मी सुनीता सोनवानी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि देश में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है. ऐसी परिस्थिति में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में वे ड्यूटी कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. सुनीता कहती हैं कि जब वे इस अवस्था में होकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकती हैं, तो बाकी सभी लोग भी अपने घरों में रहकर शासन-प्रशासन की मदद कर सकते हैं. जिससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके.
महिला सशक्तिकरण: एक गांव, जहां हर घर की नेमप्लेट में है महिला मुखिया का नाम
कोरोना को लेकर जारी हर गाइडलाइन का करें पालन
सुनीता सोनवानी ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि इस अवस्था में वे अपने पेट में पल रहे 5 महीने के बच्चे के साथ अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इसमें उनके परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है. जब वे घर से निकलती हैं, तो कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपने पेट में पल रहे बच्चे का भी पूरा ख्याल रखती हैं. समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करती हैं और हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हैं. जिससे वो और उनका बच्चा दोनों सुरक्षित रहे. सुनीता सोनवानी ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपना खूब ध्यान रखें.