छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'गम का खजाना तेरा भी है, मेरा भी, ये अफसाना तेरा भी है...मेरा भी' - देवती कर्मा की कहानी

दंतेवाड़ा उपचुनाव में भले ही कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी आमने-सामने राजनीति की लड़ाई लड़ रहीं हों, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे का दुख बखूबी समझ रही हैं. दोनों ही एक-दूसरे के परिवार से मिलकर उनका दुख दर्द बांट रही हैं.

ओजस्वी मंडावी और देवती कर्मा

By

Published : Sep 10, 2019, 10:39 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में हो रहे उपचुनाव में राजनीति के साथ-साथ जिंदगी के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. भाजपा की ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा इन दोनों का सुहाग नक्सलियों ने छीन लिया था. शायद यही वजह है कि दोनों का दर्द एक सा है और दोनों उसे महसूस भी करती हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी

दो तस्वीरें हैं, देवती कर्मा ओजस्वी मंडावी की देवरानी के निधन पर उनके घर पहुंचती हैं और रो पड़ती हैं तो ओजस्वी जब अपने पति के साथ शहीद हुए जवान के घर पहुंचती हैं तो फफक पड़ती हैं.

ओजस्वी के परिजन के साथ बैठीं देवती

जहां देवती कर्मा ओजस्वी मंडावी के परिवार से मिलकर कहती हैं कि उनका जख्म हरा हो गया, तो वहीं ओजस्वी मंडावी कहती हैं कि उन्होंने स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर आशीर्वाद मांगा है.

देवती कर्मा ओजस्वी के परिजन से मिलीं

अपनों को खोने का दर्द क्या होता है ये वही समझ सकता है, जिसने अपने अजीज को खोया हो. देवती और ओजस्वी ने अपने-अपने पति खोए हैं. दोनों का दर्द एक सा है. शायद यही वजह है कि अलग-अलग पार्टी से प्रत्याशी होकर भी दोनों एक-दूसरे के दर्द में शरीक हैं.

  • दो दिन पहले ओजस्वी मंडावी की देवरानी लक्ष्मी मण्डावी आकस्मिक निधन हो गया था. शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाने गदापाल पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेंद्र कर्मा जैसे ही स्व. भीमा मण्डावी के घर पहुंची उनके माता पिता को देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाई.
    शहीद रामलाल के घर पहुंची ओजस्वी
  • देवती कर्मा के साथ गदापाल पहुंचे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि देवती कर्मा के व्यवहार को देखकर स्व. महेन्द्र कर्मा की याद आ गई. उन्होंने भी हमेशा पार्टीगत राजनीति से उठकर काम किया.
  • ओजस्वी मंडावी ने फरसपाल पहुंचकर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की स्थापित प्रतिमा फूल चढ़ाए. ओजस्वी मंडावी ने कहा कि उन्होंने महेंद्र कर्मा से आशीर्वाद मांगा है.
    ओजस्वी मंडावी ने शहीद महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
  • दिवंगत विधायक भीमाराम मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी शहीद जवान रामलाल के घर पहुंची थी. परिवार से बातचीत के दौरान वो अपने आंसू रोक नहीं पाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details