दंतेवाड़ा :कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा पर धमकाने का आरोप लगा है. मामले में एक धमकीभरा ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में वे आलनार के रहने वाले पवन कर्मा को जेल भेजने की धमकी दे रही हैं. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पवन कर्मा भाजपा कार्यालय पहुंचे और पूर्व मंत्री केदार कश्यप और मंहेश गागड़ा को पूरे मामले की जानकारी दी. पवन ने ये भी कहा कि, 'उसे अभी भी धमकी दी जा रही है'. साथ ही उसने अपनी जान को खतरा भी बताया है'.
ऑडियो में एक युवती धमकी देते हुए पवन कर्मा को कह रही है कि 'बहुत हिम्मत हो गई है जब चाहूंगी तब जेल भेज दूंगी. एसपी कमलोचन साहब ने साफ नाम लिया था तुम्हारा, नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो. उनके लिए काम करते हो. हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे. अब तुम देख लेना'. वहीं जवाब में पवन ने कहा कि, ' बुआ कैंसिल करवा दूंगा'. इतना ही नहीं ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है जिसका नाम सुखराम है. आरोप है कि धमकी देने वाली युवती महेंद्र कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा है.