छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों की हर लड़ाई में देंगे साथ: नंदलाल मुडामी - सचिवों की हड़ताल को नंदलाल मुडामी का समर्थन

दंतेवाड़ा में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी धरना स्थल पहुंचे और उनके प्रदर्शन में साथ देने की बात कही. मुडामी ने राज्य सरकार पर कई आरोप भी लगाए.

State General Secretary of BJP Scheduled Tribe Front Nandlal Mudami in Dantewada
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी धरना स्थल पहुंचे

By

Published : Jan 5, 2021, 7:37 PM IST

दंतेवाड़ा: ग्राम पंचायत सचिव संघ पिछले 10 दिनाें से अपने एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी जनपद पंचायत कार्यालय कटेकल्याण एवं कुआकोंडा के सामने पंडाल लगाकर हड़ताल पर बैठे है. पंचायत सचिवों के धरना प्रदर्शन को अब विभिन्न राजनितिक पार्टियों सहित जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिलने लगा है.

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी धरना स्थल पहुंचे

मांगों का समर्थन
धरना स्थल पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी, जिला पंचायत सदस्य मालती मुडामी, पायके मरकाम, वरिष्ठ भाजपाई रामबाबू सिंह गौतम नगर पालिका दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, क्षेत्र के जनपद सदस्य और सरपंच पहुंचे और सचिव-रोजगार सहायकों की मांगों को समर्थन दिया.

पढ़ें: सांसद दीपक बैज ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

कर्मचारियों की हर लड़ाई में साथ देने का वादा

नंदलाल मुडामी ने कर्मचारियों की हर लड़ाई में साथ देने का वादा किया, और प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी पर जमकर प्रहार किया.
उन्होंने कहा कि, हड़ताल के चलते खासकर ग्रामीण इलाको में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. कई ग्राम पंचायत कार्यालयों के ताले ही नहीं खुल पा रहे है, ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों के हड़ताल के कारण पंचायतों में कामकाज ठप पड़ गए है. एक तरह से गांवाें के विकास कार्य अवरूध्द होने लगे है. जिससे क्षेत्र के ग्रामों में अब पलायन की स्थिति बनने लगी है.

'आने वाले समय में और बढ़ेंगे पलायन'

मुडामी ने कहा कि हर साल क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कामकाज के अभाव में दूसरे प्रदेश पलायन करते हैं. यह बात लाॅकडाउन के समय जब पलायन किये गये मजदूरों को लाया गया, तब पता चली.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details