दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान नक्सल क्षेत्र की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर शहरी क्षेत्र के पढ़े-लिखे लोगों को सबक लेना चाहिए. हम जिस तस्वीर की बात कर रहे है, वो तस्वीर दंतेवाड़ा के आदिवासियों की है, जिन्हें न नक्सल का भय है न उफनती नदी में बहने का. इनमें यदि हौसला और जोश है तो सिर्फ लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने का, ताकि इनके एक वोट से गांव का विकास हो सके.
दंतेवाड़ा में उपचुनाव के दौरान ETV भारत की टीम गीदम ब्लॉक के छिंदनार पहुंची, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. यह गांव विकास की मार झेल रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण यहां की इंद्रावती नदी भी उफान पर है. इन सबके बावजूद यहां के वोटर नदी पारकर या फिर पैदल चलकर वोट डालने छिंदनार पहुंचे. क्योंकि उन्हें मालूम है कि उनके एक-एक वोट की कीमत क्या है. साथ ही उन्हें यह भी उम्मीद है कि उनके वोट से गांव का विकास होगा. इंद्रावती नदी पर पुल भी बनेगा.
नदी पार कर वोट डालने जाते ग्रामीण
बता दें कि 15 सौ जनसंख्या वाले इस गांव से होकर इंद्रावती बहती है, लेकिन पुल न होने की वजह से यहां के ग्रामीण नदी पार कर शहर जाते हैं. साथ ही जब-जब चुनाव आता है, ग्रामीण ऐसे ही नदी पार कर वोट डालने जाते हैं ताकि गांव का विकास हो सके. हालांकि प्रशासन ने इनके लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. मौके पर एसडीआरएफ और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.