दंतेवाड़ा: होली के त्योहार में दुकानें रंग-बिरंगी गुलाल, पिचकारी और मुखौटो से सजी हुई हैं. लोग अपने मनपसंद के रंग-गुलाल खरीदने में जुटे हुए हैं.
दंतेवाड़ा: बिना भय के जमकर खेलें होली, पुलिस ड्रोन से हुड़दंगियों पर रख रही नजर - होली का बाजार
होली के त्योहार में दुकानें रंग-बिरंगी गुलाल, पिचकारी और मुखौटो से सजी हुई हैं.
होली की मस्ती में लोग पूरी तरह से रंगे दिखाई पड़ रहे हैं. होली का त्योहार हर वर्ग में खासा उत्साह भर देता है इसलिए इस त्योहार का इंतजार हर किसी को रहता है. होली में हुड़दंगों के लिए और कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस ने अपने जवानों को चौक-चौराहों पर तैनात किया है.
थाना प्रभारी के अनुसार चौक-चौराहों पर स्टॉफ लगे हुए हैं. पेट्रोलिंग पार्टी की ओर से पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं असामाजिक तत्वों पर इस बार ड्रोन से नजर रखी जा रही है, जिससे नगर में शांति बने रहे.