दंतेवाड़ा: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन है. इस दौरान सरकार और प्रशासन लगातार व्यापारियों से कालाबाजारी और मुनाफाखोरी न करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन कुछ व्यापारी लगातार प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक दुकान संचालक पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है.
दंतेवाड़ा: मुनाफाखोरी के कारण दुकान संचालक पर 5 हजार का जुर्माना - दंतेवाड़ा में कालाबाजारी पर कार्रवाई
दंतेवाड़ा के एक दुकान में मूल्य से अधिक में सामान बेच कर मुनाफा कमाया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
दुकान संचालक पर 5 हजार रुपए जुर्माना
बस स्टैंड के पास सपना किराना स्टोर पर मूल्य से अधिक में सामान बेच कर मुनाफा कमाया जा रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत की जिसके बाद कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर राजस्व अमला और खाद्य अमला ने इसकी जांच की और मामले को सही पाया गया. जिसके बाद किराना स्टोर संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
Last Updated : Mar 28, 2020, 8:39 PM IST