दंतेवाड़ा: किरंदुल में देर रात लगभग 3 बजे मेन मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस आगजनी में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं सात दुकानें भी जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है. पटवारी ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.
यह घटना किरंदुल मेन मार्केट की है, जहां तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे. आधे घंटे के अंदर भीतर आग पर काबू पा लिया गया.
झुलसे हुए बुजुर्ग का इलाज जारी
आग से 70 साल का बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए NMDC अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति शत-प्रतिशत झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर है.