IED in dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, जवानों ने 5 किलो का आईईडी किया बरामद
सुरक्षा बल के जवानों ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो वजनी आइईडी बरामद की है. dantewada latest news
दंतेवाड़ा: सुरक्षा बल के जवानों ने जिले में सर्चिंग के दौरान 5 किलो वजन का आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 63 पर आईईडी लगा कर रखा था, जिसे बरामद कर नष्ट किया गया है. जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है.
जवानों ने किया आईईडी बरामद: गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीदम बीजापुर नेशनल हाईवे पर तुमनार साप्ताहिक बाजार के पास जवानों ने आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों ने रेत की बोरी में बारूद भरकर कमांड आईईडी लगा रखी थी, जिसे रविवार को जवानों ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया. हाईवे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश नक्सली कर रहे थे. मौके से आईईडी के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:Naxalites closed road in Dantewada: नक्सलियों ने किरंदुल दंतेवाडा रोड पर लगाए बैनर पोस्टर
बस्तर संभाग में बड़े हमले की फिराक में नक्सली: बीते महीने भर से बस्तर संभाग में नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. कभी किसी रोड को ब्लॉक कर रहें हैं, तो कहीं बारूदी सुरंग बिछा रहे. नक्सली किसी न किसी तरह सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इसे देखते हुए अब सुरक्षाबल के जवान और भी सतर्क हो गये हैं. पुलिस और अन्य बल लगातार इस क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. पिछले एक महीने के दौरान कई दफा जवानों को आईईडी बरामद करने में सफलता मिली है. नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर, बस्तर और कांकेर जिले में जवान लगातार तैनात हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन में जवान अपनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.