दंतेवाड़ा: जिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव के जंगल में कुछ नक्सली ग्रामीणों की बैठक ले रहे हैं.
सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवानों की एक संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था. मौके पर पहुंचते ही जवानों ने संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने दो सक्रिय नक्सली हुर्रा मड़कामी और जोगा कुंजाम को गिरफ्तार कर लिया.
नक्सलियों से कई सामान बरामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली साल 2012 से नक्सलियों के लिए काम कर रहे थे. गिरफ्तार हुए नक्सली ग्रामीणों और जवानों की हत्या, आगजनी और लूटपाट जैसे गंभीर वारदात में शामिल रहे हैं. इनके पास से जवानों ने 1 बंडा, 1 तीर बम, 4 टाइगर बम समेत दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है.