दंतेवाड़ा: जिला कलेक्ट्रेट के एसडीएम शाखा के पास नक्सलियों की लोकेशन मिली है. इस खबर के बाद से दंतेवाड़ा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर कलेक्ट्रेट में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बिना चेकिंग के एंट्री भी बैन है.
दंतेवाड़ा: जिला कलेक्ट्रेट के पास मिली नक्सलियों की लोकेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा
दंतेवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के पास नक्सलियों की लोकेशन मिलने से हड़कंप मच गया है. इसके बाद कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें :नक्सलियों से लड़ने के लिए जिस राइफल को खरीदा था, वही नक्सलियों के पास से मिली
बीते दिनों एसडीएम शाखा के पास नक्सली सदस्य की लोकेशन मिलने के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेन गेट से लेकर कलेक्ट्रेट तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जगह-जगह चेकिंग के लिए जवान तैनात किए गए हैं. चेकिंग के बाद ही गेट से अंदर आने की परमिशन दी जा रही है. जिला कलेक्टर में 32 विभाग संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें लगभग अधिकारी कर्मचारी मिलाकर 200 लोग हैं. हर रोज अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर गांव से लगभग 200 लोग कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों व महिला पुलिस बल भी आने जाने वालों पर नजर रख रहे हैं.