दंतेवाड़ा:सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते दिख रहे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडासावली गाँव के पास से सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए गए 79 स्पाइक होल को बरामद किया है.
जवानों की सतर्कता से मिली सफलता
दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों को मौके पर उप कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, सहायक कमांडेंट विशाल कुमार और शिव कुमार यादव के नेतृत्व में रवाना किया गया था. इसी बीच जवानों की सतर्कता के चलते उनकी नजर कच्चे रास्तों में बने गड्ढों पर पड़ी.
79 स्पाइक होल बरामद
इसके बाद जवानों ने पगडंडियों पर बने गड्ढों की जांच करना शुरू किया. जांच में जवानों ने मौके से नक्सलियों द्वारा उनको नुकसान पहुंचाने के लिए बनाए गए 79 स्पाइक होल बरामद किया है. जवानों ने पूरी सतर्कता के साथ बरामद सभी स्पाइक होल को हटाकर आम ग्रामीणों के लिए रास्ता सुरक्षित कर दिया है. बीते तीन सालों में CRPF ने इस क्षेत्र से 180 स्पाइक्स को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें:बलरामपुर रेप केस: जांच में लापरवाही बरतने पर SDOP और थाना प्रभारी निलंबित
क्या है स्पाइक होल
फोर्स को फंसाकर घायल करने के लिए नक्सली जंगल और रास्तों में बड़े गड्ढे खोदकर वहां लोहे की नुकीले रॉड, कांटे, कांच के टुकड़े और नुकीले पत्थर लगा देते हैं. गड्ढे को ऊपर से पत्ते और मिट्टी से ढंक दिया जाता है. ऐसे गड्ढों पर सर्चिंग पर निकले जवान गिर जाते है, इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सली इसका फायदा उठाकर जवानों पर हमला बोल देते है, कई बार नुकीले सरिया, कांटे से जवान बुरी तरह जख्मी होते हैं. इन स्पाइक होल्स में जानवर और मवेशी भी गिरकर जख्मी हो चुके हैं.