छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर - दंतेवाड़ा में नक्सली घटना

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.

Security forces killed a Naxalite in Dantewada encounter
दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

By

Published : May 14, 2021, 4:11 PM IST

Updated : May 14, 2021, 9:09 PM IST

दंतेवाड़ा:मुस्तलनर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. अन्य नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. DRG (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है. नक्सली मचंद्र कडती जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहा था.

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 1 देशी कट्टा, 2जिदा कारतूस , 2kg का IED और अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है.

कवर्धा में इनामी नक्सली दंपति गिरफ्तार, जांच में दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मुखबिर की सूचना पर सर्चिग पर निकले थे जवान

दरअसल नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत DRG और पुलिस बल की पार्टी सुबह साढ़े 7 बजे सर्चिंग पर निकली थी. सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. इसी दौरान मुस्तलनर के जंगल में आधे घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

कोरोना ने नक्सलियों को घेरा

बुधवार को दंतेवाड़ा जिले में गंगालूर-बीजापुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया था. नक्सली कैंप से नक्सल सामग्री बरामद भी हुई है. बरामद सामानों में एक पत्र शामिल है. इस पत्र को एक नक्सली लीडर ने लिखा है. इसमें कोरोना संक्रमण के कारण 8 नक्सलियों के मौत की बात सामने आई है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.

Last Updated : May 14, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details