दंतेवाड़ा: कोरोना काल के बीच हुए अनलॉक में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है. एक ओर 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत नक्सली लगातार नक्सल विचारधारा को अलविदा कहते हुए और नक्सलियों का साथ छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबल के जवान भी अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों के दिल में जगह बनाने के लिए उनके गांवों तक पहुंच रहे हैं. इसी बीच जवान किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव पहुंचे, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. हिरोली गांव पहुंचकर जवानों ने नक्सलियों के बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक स्मारक इनामी नक्सली गुड्डी का है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी है.
क्या है 'लोन वर्राटू' अभियान
अपनी विचारधारा से भटककर लाल आतंक का रास्ता चुनने वाले नक्सलियों के खिलाफ दंतेवाड़ा पुलिस ने एक अभियान छेड़ रखा है. इस अभियान का नाम 'लोन वर्राटू' रखा गया है. स्थानीय भाषा में 'लोन वर्राटू' का मतलब है 'घर वापस आइए' और यह गोंडी बोली में बोले जाने वाला शब्द है. इस अभियान से दंतेवाड़ा पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है.
लोन वर्राटू अभियान से मुख्यधारा में लौट रहे नक्सली
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं. बीते 14 जुलाई को दंतेवाड़ा में 5 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था. लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 नक्सलियों ने नक्सल विचारधारा को छोड़कर दंतेवाड़ा के बोदली कैंप में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस दौरान SP अभिषेक पल्लव और सीआरपीएफ डीआईजी डी एन लाल भी मौजूद थे. वहीं अभी तक कुल 53 नक्सलियों ने संगठन का साथ छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है. साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई बड़े नक्सली भी आत्मसमर्पण कर सकते हैं.