छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: हार्डकोर नक्सली भीमा मंडावी गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल - Anti naxal operation

दंतेवाड़ा में CRPF की 195वीं बटालियन के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार है. गिरफ्तार नक्सली का नाम भीमा मंडावी बताया जा रहा है. भीमा मंडावी पर हत्या और आगजनी समेत कई गंभीर वारदातों में शामिल होने का आरोप है.

Hardcore naxalite arrested
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 5:29 PM IST

दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों को एक और सफलता मिली है. गश्त पर निकले CRPF की 195वीं बटालियन के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार है. नक्सली का नाम भीमा मंडावी बताया जा रहा है. जिसे जवानों ने छोटे गुडरा पटेल पारा से पकड़ा है. नक्सली भीमा मंडावी DKMS का अध्यक्ष है. उस पर हत्या और आगजनी समेत कई संगीन आरोप हैं और कई थानों में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

दंतेवाड़ा में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफुट पर ला दिया है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. इससे नक्सली कहीं न कहीं बैकफूट पर नजर आ रहे हैं. वहीं सुरक्षाबल भी मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा इलाकों की सर्चिंग कर उसे सुरक्षित करना चाह रहे हैं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

एक महीने के भीतर सुरक्षा बलों की कार्रवाई

  • 2 जून को दंतेवाड़ा के हुर्रेपाल और बेखपाल पहाड़ियों के बीच सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली मारा गया था. हुर्रेपाल और बेखपाल पहाड़ियों के बीच जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान नक्सली घने जंगल में भाग गए. मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान, पुलिस को घटना स्थल से वर्दी में एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया था.
  • 26 मई को पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. शहर के अटल चौक के पास नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और नक्सली को धर दबोचा था. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोतीराम वेट्टी बताया, जो नक्सली संगठन में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय था.
  • 21 मई को दंतेवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. इनमें से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख का इनाम घोषित किया था. यह मुठभेड़ तुमनार और बांगापाल के जंगलों में हुई थी.
  • 20 मई को कई नक्सल घटनाओं में शामिल नक्सली माड़ी सुक्का को दंतेवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बता दें कि नक्सली माड़ी सुक्का पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Last Updated : Jun 10, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details