बस्तर:नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल थे. वहीं दूसरी कार्रवाई में बीजापुर में पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आगजनी समेत कई मामलों का आरोपी था. वहीं तीसरी कार्रवाई में दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इनामी नक्सली बालकु DAKMS का अध्यक्ष था. उस कई मामले दर्ज थे.
दंतेवाड़ा में दो नक्सली गिरफ्तार दंतेवाड़ा में 2 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में 1 इनामी नक्सली समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली बालकु पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था. बालकु DAKMS अध्यक्ष था. वहीं दूसरे नक्सली गोदरु टामो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों को हांदावाड़ा खुरसिंग बहार के जंगलों से डीआरजी ,जिला पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर पुलिस पार्टी की रेकी, बैनर पोस्टर लगाने जैसे अन्य मामलों दर्ज हैं. दोनों नक्सलियों को बारसुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
दंतेवाड़ा में ग्रामीणों और पुलिस के जवानों ने किया नक्सली स्मारक ध्वस्त
नक्सली स्मारक ध्वस्त
बारसूर थाना पुलिस बल, डीआरजी की टीम इंद्रावती नदी के उस पार लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है. जिसका परिणाम है कि डीआरजी की टीम ने एक नक्सली स्मारक को गिराने में सफलता पाई है. इंद्रावती उस पार के गांव वाले भी अब गांव में विकास चाहते हैं.
सुकमा में दो नक्सली गिरफ्तार सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 2 नक्सली सुकमा के जंगल से गिरफ्तार
2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और CRPF के जवानों को चिंतागुफा और एलारमड़गु की ओर रवाना किया गया था. जहां पुलिस को देख संदिग्ध छूपने लगे. जवानों ने घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को पकड़ा है. जवानों ने जिन 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनमें नक्सली उइका आयता और मड़कम हड़मा चिंतागुफा और एलारमड़गु के निवासी हैं. उनके पास से जवानों की हत्या में प्रयुक्त खून से सना एक डंडा जब्त किया गया है. दोनो नक्सली जन मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन के साथ कार्य कर रहे थे. दोनों नक्सली 15 अप्रैल को भेज्जी जाने वाले पुलिया में 2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल थे. दोनों नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार
बीजापुर में कई बड़ी वारदातों में शामिल नक्सली गिरफ्त में आया
बीजापुर में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम दिपेश हेमला बताया जा रहा है. नक्सली दिपेश हेमला मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में काम करता था. डीआरजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 85वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेरपाल के जंगल से उसे गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली से कड़ी पूछताछ की गई. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बीजापुर थाने में 4 जनवरी 2018 को मारपीट और हत्या का केस दर्ज है. गिरफ्त में आया नक्सली पदेड़ा निवासी बुधराम ताती की हत्या का आरोपी है. दूसरा मामला 20 मार्च 2018 को पामलवाया नर्सरी के पास रोड निर्माण में लगे वाहन को जलाने का है. नक्सली ने जेसीबी, अजाक्स, रोड रोलर, पानी टैंकर को आग लगाकर क्षति पहुंचाई थी.