दंतेवाड़ा:सुरक्षाबलों के ऑपरेशन प्रहार से नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. दंतेवाड़ा के अलग-अलग थाने में एक इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सली का नाम सोढ़ी हडमा है जो जनमिलिशिया कमांडर है. यह निलावाया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा नक्सली आयतु पोडियामी की भी गिरफ्तारी हुई है जो जनताना सदस्य बताया जा रहा है.
दंतेवाड़ा: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 1 इनामी सहित 2 नक्सली गिरफ्तार - दंतेवाड़ा में 1 इनामी नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 1 इनामी सहित सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
इनामी नक्सली गिरफ्तार
पुलिस के इस ऑपरेशन में डीआरजी, जिला पुलिस बल ने घेरेबंदी कर गिरफ्तार किया. नक्सली आयतु के पास से डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और बारूद बरामद किया गया है. शिकंजे में आए दोनों नक्सलियों पर पुलिस की रेकी, स्पाइक होल लगाने के आरोप है.