छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर चौतरफा अटैक, कांकेर से लेकर बीजापुर और दंतेवाड़ा तक लाल आतंक पर प्रहार

Security forces action On Naxalites छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर मंगलवार को चौतरफा अटैक हुआ है. यहां कांकेर से लेकर बीजापुर और दंतेवाड़ा तक नक्सलियों पर कार्रवाई की गई है. इन दिनों बस्तर में लगातार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोर आजमाइश का दौर चलता रहा. action On Naxalites in Chhattisgarh

action On Naxalites in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर चौतरफा अटैक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 9:50 PM IST

बस्तर/दंतेवाड़ा/कांकेर/बीजापुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार का दिन नक्सलियों के लिए बड़ी कार्रवाई वाला दिन साबित हुा है. नक्सल बेल्ट बस्तर कांकेर में सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सली कैंप पर हमला कर दिया. जिसमें नक्सली जान बचाकर भागे हैं. बताया जा रहा है कि यहां नक्सली बम बना रहे थे. तभी सुरक्षाबलों की टीम ने यहां हमला कर दिया. जिसके बाद नक्सलियों को भागना पड़ा. सुरक्षाबलों के सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में कई नक्सली पकड़े गए हैं. जिसका खुलासा अभी सुरक्षाबलों की टीम ने नहीं किया है.

दंतेवाड़ा में एक इनामी नक्सली ढेर: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक नक्सली आज ढेर हुआ है. एडिशनल एसपी आरके बर्मन ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है. एएसपी ने बताया कि मगनार इलाके में यह सिक्योरिटी फोर्स ने यह कार्रवाई की है. यहां पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए पहुंची थी. तभी माओवदियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. सर्चिंग के बाद मगनार के जंगलों से सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया है.

पांच लाख का इनामी था रतन कश्यप: पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि मारा गया नक्सली पांच लाख का इनामी था. नक्सली का नाम रतन कश्यप था. उसकी उम्र 31 साल बताई जा रही है. मारा गया माओवादी साल 2020 में बस्तर के मारडूम में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था. इस नक्सली पर पांच लाख का इनाम था. और दंतेवाड़ा एसपी की तरफ से इसके ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित था.

बीजापुर में एनकाउंटर: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. यहां एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस टीम पर माओवादियों ने हमला कर दिया. डीआरजी और कोबरा बटालियन की टीम यहां एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. उसी वक्त नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बीजीएल से हमला कर दिया. सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

बीजापुर में दो नक्सलियों का सरेंडर, शासन की पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित
कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर, नक्सलियों की मांद में घुसी फोर्स, नक्सली बना रहे थे मोर्टार
दंतेवाड़ा पुलिस ने बारसूर से वॉन्टेड नक्सलियों को पकड़ा, चुनाव के दौरान फायरिंग और बमबारी में थे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details