दंतेवाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए लोग मतदान करने अपने घरों से निकल रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया कुछ जगहों पर दोपहर 2 बजे और कुछ स्थान पर दोपहर तीन बजे तक चलेगी.
दंतेवाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी - पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. दोपहर 3 बजे तक चलेगी मतदान की प्रक्रिया.
दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू
कटेकल्याण ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के लिए 2, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 8, सरपंच के लिए 17 और पंच के लिए होगा. कुल मिलाकर 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मतदान सम्पन्न कराने के लिए 60 मतदान दलों के 300 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल, DRG, CRPF और CAF के जवानों को तैनात किया गया है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 10:21 AM IST