छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का दूसरा दिन, सीएम ने दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना, सेवादारों को कराया भोजन - सीएम ने दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का रविवार को दूसरा दिन था. सीएम ने यहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद भी मांगा.

Second day of CM Bhupesh Baghel Bastar visit
सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे का दूसरा दिन

By

Published : Apr 3, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 8:10 PM IST

दंतेवाड़ा: सीएम भूपेश बघेल दो दिनों के बस्तर दौरे पर हैं. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. सीएम ने मां दंतेश्वरी से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने 12 माझियों और 80 सेवादारों को अपने हाथों से भोजन परोस कर भोजन कराया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सांसद दीपक बैज, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा मौजूद रहे.

सीएम ने सेवादारों को कराया भोजन

दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश स्थापना के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, विदेश से भी आए आवेदन

भंडारे में क्या रहा खास: चने की सब्जी, पूड़ी, हलवा, खीर, दाल, चावल भंडारे में बनाया गया था. इसके अलावा यहां दान की व्यवस्था भी थी. श्रद्धालु 2100, 3100, 5100 रुपये दान कर अपनी इच्छानुसार भंडारा कर सकते हैं. भंडारे के बाद मंदिर के सेवादारों को 1100 सौ रुपये के साथ धोती कुर्ता का वितरण किया गया. इस दौरान सीएम ने मंदिर में मरम्मत को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा महुआ से बने लड्डू का आनंद उठाया और मंदिर से निकलते समय सहायता समूह की दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल में जा कर स्व सहायता समूह की दीदियों से मुलाकात भी की.

Last Updated : Apr 3, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details