दंतेवाड़ा: 13 नंबर डिपॉजिट खदान अडानी को दिए जाने को लेकर हुई ग्राम सभा की जांच करने पहुंचे जांच दल को आदिवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्राम पंचायत सचिव के मौके पर मौजूद नहीं होने के चलते जांच दल ग्रामीणों के बयान नहीं ले पाई और बेरंग लौट गई.
दंतेवाड़ा : नहीं हो पाई ग्राम सभा की जांच, बैरंग लौटी टीम - बस्तर
ग्राम सभा की जांच के लिए पहुंचे जांच दल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
फाइल फोटो
दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा कर खदान अडानी को दे दी गई है. गांव की सरपंच ने भी कहा था कि उसे मालूम ही नहीं है कि ग्राम सभा कब हुई है. वहीं खदान पर काम शुरू होने के खिलाफ आदिवासियों ने बड़ा आंदोलन भी किया था.
आंदोलन के बाद सरकार ने खदान में काम बंद करने और ग्राम सभा की 15 दिनों में जांच करवाकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे, जिसके बाद जांच दल सोमवार को हिरोली ग्राम पंचायत में ग्राम सभा को लेकर ग्रामीणों के बयान लेने पहुंचा था.
Last Updated : Jun 24, 2019, 2:33 PM IST