दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में मंगलवार दोपहर को वाहन के सामने का टायर फट जाने से स्कॉर्पियों वाहन अनियंत्रित हो गया. जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन की मौत हो गई. दरअसल, तोकापाल से स्कॉर्पियों वाहन में 6 लोग सवार होकर भैरमगढ़ जा रहे थे, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की हालत बेहद गंभीर है जिसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.
दंतेवाड़ा सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियों, तीन की मौत - दंतेवाड़ा में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियों
दंतेवाड़ा में टायर फटने से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियों पलट गई, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं.
![दंतेवाड़ा सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियों, तीन की मौत dantewada road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15002451-thumbnail-3x2-samp.jpg)
यह भी पढ़ें:बेमेतरा: विधानसभा अध्यक्ष के काफिले के वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
वहीं, सड़क दुर्घटना का कारण गाड़ी की ओवर स्पीड और सामने का टायर फटना बताया जा रहा है. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद छटक कर वाहन गड्ढे में चली गई. वहीं, दुर्घटना के बाद गीदम पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से निकाल कर अस्पताल भिजवाया. इस विषय में गीदम थाना प्रभारी डीके बरवा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. तीनों घायल का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है.