दंतेवाड़ा: शंखिनी नदी पर बने एनिकट के पास एक स्कूली बच्चे का शव मिला है. जिससे आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया. नाबालिग की मौत कैसे हुई, अभी इसका खुलासा (School childs body found near Shankhini river anicut in dantewada) नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
बच्चा आज स्कूल नहीं आया: हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एलबी यादव का कहना है कि "नाबालिग हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा में 11वीं का छात्र था. मृतक रिंकू मरकाम अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम ग्राम का निवासी है. वर्तमान में वह पुलिस लाइन में रहकर स्कूल आना जाना करता था. 26 तारीख तक स्कूल में उपस्थिति भी दर्ज है. लेकिन बच्चा बुधवार को स्कूल नहीं आया था. जिसके बाद सुबह बच्चे का शव शंखिनी नदी (School childs body found in dantewad) के तट पर पाया गया.