दंतेवाड़ाःनवरात्र के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह दंतेवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. महामंत्री के साथ स्थानीय विधायक भीमा मंडावी समेत कई बड़े भाजपा नेता भी मौजूद थे.
मां दंतेश्वरी के दर्शन को पहुंचे सौदान सिंह, पदाधिकारियों संग चुनावी तैयारियो पर की चर्चा - महामंत्री सौदान सिंह
नवरात्र के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह दंतेवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
मंदिर में सौदान सिंह
भाजपा के सौदान सिंह ने करीब आधे घंटे तक देवी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय विधायक भीमा मंडावी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
इधर भीमा मंडावी ने कहा कि महामंत्री सौदान सिंह के दौरे से कार्यकर्ताओ में जोश भरा है. इस बार माहौल भाजपा के पक्ष में है. सौदान सिंह के आने से कार्यकर्ताओं में जोश आया है इस बार देश में मोदी जी की सरकार ही बनेगी.