छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरेशाम सरपंच की हत्या, मेला में पहुंचे थे नक्सली - dantewada latest news
गुरुवार देर शाम नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक सरपंच की हत्या कर दी.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सरेशाम सरपंच की हत्या
दंतेवाड़ा :जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है. गुरुवार देर शाम नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में एक सरपंच की हत्या कर दी. मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुखबिरी के शक में सरपंच की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. मृतक हिरोली ग्राम पंचायत का सरपंच था. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.