दंतेवाड़ा: कुआकोंडा में जमीन और महुआ पेड़ के विवाद को लेकर मारपीट का केस सामने आया है. सरपंच और सरपंच पति पर गांव की एक महिला ने गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता सुको ने बताया कि देर रात वे खाना खाकर सोने जा रही थी तभी अचानक सरपंच और सरपंच पति ने उस पर हमला कर दिया. मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. गांव वालों ने उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाया. महिला के दो बच्चे हैं और पति की मौत हो चुकी है. भाजपा महिला मोर्चा ने पीड़िता को सखी सेंटर पहुंचाया.
सुको ने ETV भारत की टीम को बताया कि शनिवार देर रात सरपंच और सरपंच पति ने उसपर हमला कर दिया. उसे बहुत मारा, क्योंकि उसने अपनी जमीन को देवगुड़ी बनाने के लिए मना कर दिया था. उसी जमीन पर एक महुआ का पेड़ है. जिसे लेकर विवाद चल रहा है. महिला ने इसकी शिकायत कुआकोण्डा थाना में की है.