छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : शहीद जवान को दी गई सलामी, पार्थिव देह गृहग्राम के लिए रवाना - पूसपाल बोदली कैम्प

बारसूर में नक्सलियों की प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF के शहीद जवान रोशन कुमार को पुलिस लाइन कारली में सलामी दी गई.

बारसूर में नक्सलियों की प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से CRPF के शहीद जवान रोशन कुमार को पुलिस लाइन कारली में सलामी दी गई.

By

Published : Jul 31, 2019, 10:29 PM IST

दंतेवाड़ा: बस्तर जिले के मारडूम थाने क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आए शहीद जवान रोशन कुमार को पुलिस लाइन कारली में सलामी दी गई. शहीद जवान के पार्थिव देह को उसके गृहग्राम नालंदा जिले के फतेहपुर गांव (बिहार) ग्राम भेजा गया.

वीडियो

खराब मौसम के चलते पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से भेजा
CRPF के DIG डीएन लाल ने बताया कि, 'मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को सड़कमार्ग से रायपुर भेजा जा रहा है. जगदलपुर से चॉपर उड़ान नहीं भर सकता इसलिए रायपुर में प्लेन से नालंदा भेजा जाएगा.'

सड़क निर्माण के लिए पड़ी गिट्टी में लगाया था प्रेशर बम
DIG ने बताया कि, 'सड़क निर्माण के लिए पड़ी गिट्टी में नक्सलियों ने प्रेशर बम प्लांट किया था. पुसपाल कैम्प से जवान निकले थे और उसी दौरान यह घटना घटी.'

जवानों को देख भागे नक्सली
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, 'मारडूम थाने बस्तर जिले में आता है, क्योंकि यह रास्ता बारसूर से होकर गुजरता है और दंतेवाड़ा से वहां जल्दी पहुंचा जा सकता है, इसलिए जवानों को यहां से भेजा गया था. नदी भी उफान पर है. जवान के पार्थिव देह को सुरक्षित लाया गया. उस वक्त पहाड़ी पर नक्सली मौजूद थे और जवानों को देख नक्सली भाग निकले.'

ऐसे हुई थी घटना
नक्सलियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए मंगलवार की देर रात मारडूम थाने क्षेत्र के बोदली इलाके में सर्चिंग के लिए CRPF के जवान निकले थे. सर्च ऑपरेशन से वापस पुसपाल बोदली कैम्प लौट रही टीम में से रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम की चपेट में आ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details