छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा का 'मांझी', जिसने वेस्ट वाटर से तैयार कर दिया तीन एकड़ का तालाब - पानी की सम्स्या का समाधान

गदापाल पंचायत के पूर्व सरपंच लिंगाराम मंडावी ने बरसात में बहने वाले पहाड़ी नाले को रोककर तीन एकड़ में फैले तालाब में लबालब पानी से भरा दिया है.

अपने तलाब को निहारता लिंगाराम मंडावी

By

Published : Oct 19, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 12:04 AM IST

दंतेवाड़ा: गदापाल पंचायत के पूर्व सरपंच लिंगाराम मंडावी ने पहाड़ी नाले को रोककर तीन एकड़ में फैले तालाब को लबालब पानी से भर दिया है.

लिंगाराम बताते हैं कि, गांव के किसानों और मवेशियों को गर्मी के दिनों में पानी कमी से परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके लिए उसने पहाड़ी नालों से बहना वाले पानी को रोककर उसे संरक्षित करने की सोचा. उन्होंने बताया कि, उनके दादा ने भी एक ऐसा ही तलाब तैयार किया था, जिसके लिए आज तक उनके दादा को याद किया जाता है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर वो भी उनकी तरह कुछ करना चाहते थे. गांव में पानी की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने गांव से 10 किमी दूर स्थित कुम्म पहाड़ी से निकले बरसाती नाले को तीन साल की कड़ी मेहनत से रोककर यह तलाब तैयार कर दिया है. आज तलाब में साल भर पानी रहता है. इतने पानी से 100 एकड़ से अधिक भूमि को सिंचा जा सकता है.

लिंगा ने बहुत कठनाई का किया समना
लिंगाराम बताते हैं, एक दिन उनके मन में तलाब बनाने का ख्याल आया तो, गांव के लोंगो के सामने बात रखी, लेकिन लोगों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके बाद लिंगा ने मशीन लगवा कर नाले के पास बड़ी मेढ़ तैयार करवा दी और जो खुद कर सकता था, वह उसने खुद कर दिया.
पढे़ं : सूरजपुर: टोनही के शक में महिला की बेरहमी से हत्या

नक्सलवाद का दंश भी झेला
लिंगा ने इस घटना को कैमरे के सामने तो नहीं बताया, कहते हैं, लिंगाराम काम के दौरान वह नक्सलियों के नजरों में आ गया था. एक बार उसे उसके घर से उठाकर नक्सली अपने साथ ले गए थे. उसे प्रताड़ित भी किया गया और गांव छोड़ने की धमकी भी दी गई, लेकिन लिंगाराम ने जो ठाना उसे पूरा किया.

Last Updated : Oct 20, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details