दंतेवाड़ा : पशुधन विभाग के उप संचालक की कुर्सी को लेकर बवाल मचा हुआ है. यहां कर्मचारी शासन के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं. दंतेवाड़ा में पशुधन विभाग में पदस्थ उप संचालक अजमेर सिंह कुशवाहा का ट्रांसफर कर दिया गया था. अजमेर सिंह कुशवाहा की जगह एस जहरुदीन को उप संचालक का प्रभार सौंपा गया है,लेकिन अजमेर सिंह ने बिना प्रभार सौंपे ही कार्यालय में ताला जड़ दिया. (Ruckus of employees in pashudhan Department )
Dantewada latest news दंतेवाड़ा में पशुधन विभाग में कर्मचारियों का हंगामा, नए उपसंचालक के विरोध में जड़ा ताला - दंतेवाड़ा पशुधन विभाग
Dantewada latest news दंतेवाड़ा पशुधन विभाग के उप संचालक की कुर्सी को लेकर कार्यालय इन दिनों अखाड़े में तब्दील हो गया है. इस दफ्तर के उप संचालक अजमेर सिंह का ट्रांसफर हो चुका है.उनकी जगह पर एस जहरुद्दीन को प्रभार मिला है.लेकिन अब कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए दफ्तर में ही ताला जड़ दिया. जिसके कारण जहरुद्दीन को प्रभार नहीं सौंपा जा सका.
ऑफिस में लगा ताला : विरोध का मामला उस वक्त सामने आया जब एस जहरुदीन पद संभालने कार्यालय पहुंचे. वहां अजमेर कुशवाहा और पशुधन विभाग के कर्मचारियों कार्यालय में ताला लगा दिया. (pashudhan Department in Dantewada)
विवादित अफसर होने का आरोप :पशुधन विभाग के कर्मचारी बीपी सोरी ने बताया कि '' जहरुदीन विवादित अधिकारी हैं. पूर्व में भी दंतेवाड़ा में रह चुके हैं. ऐसे विवादित अफसर को हम कार्यालय में बैठने नहीं देंगे. इसलिए विभाग के कर्मचारियों ने ताला लगा दिया है. गुरुवार को उप संचालक जहरुदीन जब कार्यालय पहुंचे तब वहां ताला लगा हुआ था, जिसके बाद उनके द्वारा इसकी शिकायत अतिरिक्त कलेक्टर संजय कनौजे से की गई.Dantewada latest news