दंतेवाड़ा: जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को किसानों की जिला स्तरीय सभा आयोजित कराई थी. जिसमें जिले के किसानों ने हिस्सा लिया. सभा में गाय के गोबर और गौ-मूत्र के उचित उपयोग, जैविक खाद के उपयोग और गाय के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई.
वरिष्ठ RSS कार्यकर्ता सुखदेव ताती ने कहा कि, किसानों की गाय का गोबर और मूत्र को सरकार खरीदें. इसकी दवा और खाद बनाए और किसानों को वापस बेचें. सभी मांगों को लेकर सुखदेव ताती और जिले भर से शामिल हुए किसानों ने कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा है.