दंतेवाड़ा:जिले के कटेकल्याण में हितग्राहियों को खराब हो चुका चना सप्लाई (rotten gram supplied ) किया जा रहा है. सप्लाई किए हुए चने में कीड़े लग गए है. बावजूद इसके गरीब हितग्राहियों को चने बांटे जा रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि चने की सप्लाई रायपुर से की जा रही है. जिसे क्वॉलिटी इंस्पेक्टर अप्रूवल दे रहे हैं.
दंतेवाड़ा के गरीब हितग्राही कीड़ा लगा चना खाने को मजबूर हैं. चना सप्लायर गुणवत्ताहीन और खराब चना भेज रहे हैं. करीब 10 गाड़ियों को पहले रिजेक्ट किया जा चुका है. लेकिन फिर भी चना सप्लाइर वापस उसी चने को भेज रहा है. नान के क्वॉलिटी इंस्पेक्टर (Quality Inspector of Naan) की मिलीभगत से चना सप्लायर ये काम कर रहे हैं. बार-बार खराब चना भेजने के बावजूद खाद्य विभाग (Food Department Chhattisgarh) कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.