छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में हितग्राहियों के लिए हो रही कीड़ा लगे चने की सप्लाई - Quality Inspector of Naan

दंतेवाड़ा में गरीबों के निवाले पर डाका डालकर उन्हें खराब राशन की सप्लाई की जा रही है. कटेकल्याण में हितग्राहियों को कीड़ा लगा चना सप्लाई किया जा रहा है. खराब चने के ट्रकों को कई बार वापस भी भेजा गया बावजूद इसके कीड़े लगे चने की सप्लाई कर दी जा रही है.

rotten gram supplied in beneficiaries in dantewada
कीड़ा लगे चने की सप्लाई

By

Published : Nov 25, 2021, 5:35 PM IST

दंतेवाड़ा:जिले के कटेकल्याण में हितग्राहियों को खराब हो चुका चना सप्लाई (rotten gram supplied ) किया जा रहा है. सप्लाई किए हुए चने में कीड़े लग गए है. बावजूद इसके गरीब हितग्राहियों को चने बांटे जा रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि चने की सप्लाई रायपुर से की जा रही है. जिसे क्वॉलिटी इंस्पेक्टर अप्रूवल दे रहे हैं.

दंतेवाड़ा के गरीब हितग्राही कीड़ा लगा चना खाने को मजबूर हैं. चना सप्लायर गुणवत्ताहीन और खराब चना भेज रहे हैं. करीब 10 गाड़ियों को पहले रिजेक्ट किया जा चुका है. लेकिन फिर भी चना सप्लाइर वापस उसी चने को भेज रहा है. नान के क्वॉलिटी इंस्पेक्टर (Quality Inspector of Naan) की मिलीभगत से चना सप्लायर ये काम कर रहे हैं. बार-बार खराब चना भेजने के बावजूद खाद्य विभाग (Food Department Chhattisgarh) कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Janjgir Champa: हॉस्टल की अव्यवस्था की मिली शिकायत, जांच को पहुंचे ST आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह

ETV भारत ने जिले के नान प्रबंधक डीएम नदेर से इस मामले में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जिस पर कार्रवाई कर चने को सप्लायर को वापस करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details